• 2 months ago
ज़ी टीवी के शो "भाग्य लक्ष्मी" के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। कहानी में बलविंदर पुलिस के सामने यह दावा करता है कि वह मलिष्का की वजह से फार्महाउस में था, जिससे सबको हैरानी होती है। मलिष्का को चिंता होती है कि कहीं बलविंदर ने उसकी सच्चाई सबके सामने न उजागर कर दी हो। इस बीच, जब नीलम और बाकी लोग उससे बलविंदर के दावे की सच्चाई पूछते हैं, तो मलिष्का जवाब देने में असमर्थ रहती है। ऋषि, लक्ष्मी और परिवार के अन्य सदस्य उसकी चुप्पी से हैरान हो जाते हैं। बाद में, मलिष्का खुद से बात करते हुए अपने गलत फैसले पर पछतावा करती है और खुद को थप्पड़ मारती है। #bhagyalakshmi #bhagyalakshmiserial #zeetv #rishi #lakshmi #manoranjannews

Category

📺
TV

Recommended