• 2 months ago
विराट कोहली ने 9000 टेस्ट रन बनाकर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
#viratkohli #INDvNZ #TeamIndia

Category

🥇
Sports
Transcript
00:00भारत के स्टार बल्ले बाज विराट कॉली ने नुजिलन के ख़िलाब बैंगलूरू के M-6 नस्वामी स्टेडियम में
00:05पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार पारी खेल कर इतिहास रच दिया।
00:10कॉली पहली पारी में शुने पर आउट हो गये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 102 गिंदों में 70 रनों की पारी खेली।
00:16वो तीसरे दिन की अंतिम गिंद पर ग्लैंब फिलिप्स का शिकार बन गये।
00:19लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये।
00:23कॉली ने इस पारी के दोरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिये और इस आंक्रे तक पहुंचने वाले वो भारत के चोथे खेलारी बन गये।
00:31कॉली ने भारत के लिए सबसे धीमे 9000 रन टेस्ट पूरे किये। उन्होंने 197 पारियां खेल कर ये मुकाम हासिल किया।
00:43176 पारियों के साथ राहूल द्रविड इस लिस्ट में पहले नमबर पर है।
00:48सचिन तेंदूल कर 189 पारियों और सुनील गावसकर ने 192 पारियों में अपने 9000 रन पूरे किये थे।
00:56गौर तलब है कि पहली पारी में भारतिय टीम 356 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में वापसी करती भी नज़र आ रही है।

Recommended