PM Vishwakarma Yojana की लाभार्थी रानी देवी ने PM Modi को दी जन्मदिन की बधाई

  • last month
जम्मू: साल 2023 में लॉन्च की गई केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ने देश के करोड़ों कामगारों के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। इन्हीं में से एक हैं जम्मू की रहने वाली राजिन देवी जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हूं। विश्वकर्मा योजना से हमें लाभ मिला है। मैं लंबे समय से सिलाई का काम करती हूं, लेकिन अब इस योजना से हमें और अधिक लाभ मिल रहा है। मैं काफी समय से इस योजना का लाभ उठा रही हूं। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसी योजनाएं शुरू नहीं की थी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हमें ये लाभ मिलना शुरू हुआ है और हम इससे संतुष्ट हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00You
00:30You
00:43I'm
00:45Jamie. I'm Mark. I'm very very good. I'm on or Lambeau. I was there. I saw
00:50Animal Karni on your ass. I know in our neighborhood. I'll okay
01:24But I was

Recommended