प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक से लौटे भारतीय दल से अपने आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने के बाद भारतीय पैरा शटलर नितेश कुमार ने कहा कि जब हम ओलंपिक के लिए जा रहे थे तब भी हमारी प्रधानमंत्री जी से ऑनलाइन मुलाकात हुई थी तब भी उन्होंने हमें बहुत प्यार से समझाया था कि पूरा देश हमारी सपोर्ट में खड़ा हुआ है। हम वहां जाएं और अपना बेस्ट दें साथ ही कहा कि जिस भी चीज की जरूरत होगी वह आप सभी खिलाड़ियों को मुहैया करवाई जाएगी। जब मेडल जीतने के बाद वापस आए हैं तब भी प्रधानमंत्री ने बुलाकर हमसे मुलाकात की हमारी अचीवमेंट को सराहा, जब प्रधानमंत्री से मैं मिला तो उन्होंने मेरा नाम लेकर कहा कि आप बहुत अच्छा खेले, जब देश के प्रधानमंत्री आपको आपके नाम से जानते हैं तो ये बहुत गर्व की बात है।