Assam में जुमे की नमाज वाला ब्रेक खत्म किए जाने पर Shahnawaz Hussain ने दी प्रतिक्रिया
असम विधानसभा में जुमे की नमाज के लिए मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक को खत्म करने पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किसी को नमाज पढ़ने की दिक्कत नहीं है। जिसको नमाज पढ़ना है वो नमाज पढ़ेंगे लेकिन नमाज पढ़ने की वजह से अन्य लोगों की जो छुट्टी होती थी उसको खत्म किया गया है। जिसको नमाज पढ़ना है भारत की सरजमीं पर उसको खत्म नहीं किया है। नमाज जुमे की नमाज हो या पांच वक्त की नमाज हो जिसको पांच वक्त में पढ़ना है उसके लिए तो छुट्टी नहीं होती है लेकिन जो लोग नमाज पढ़ेंगे वहां के जो एमएलए हैं वह जाकर पढ़ सकते हैं। वहीं तेजस्वी यादव के आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर 1 सितंबर को दिए जाने वाले धरने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव एक्टिव हो गए हैं। पहले तो वह दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन अब एक्टिव हो गए उनकी पार्टी को पूरा संघर्ष करना चाहिए। देर से शुरू किया है लेकिन दुरुस्त किया है, करें धरना प्रदर्शन कौन रोक रहा है।
#assam #namaz #shahnawazhussain #bjp #biharnews #tejashwiyadav #reservation
#assam #namaz #shahnawazhussain #bjp #biharnews #tejashwiyadav #reservation
Category
🗞
NewsTranscript
00:00कसी को नेमाज पढ़ने की दिक्गत नहीं है
00:02जिसको नेमाज पढ़ना है वो नेमाज पढ़ेंगे
00:06लेकिन नेमाज पढ़ने के बा�ćे आने लोगों की छुट्टी
00:10में जो चुट्टी उति थी, उनकी छुट्टी खतम की गईया
00:14जिनको नमाज पढ़ना है भारत की सर्जमी पर किसी को रोक नहीं है
00:19ये दुस्परचाड है कि नमाज पढ़ने को रोका जा रहा है
00:22नमाज जुमे की नमाज हो या पांच वक्त नमाज हो
00:27जिनको पांच वक्त भी पढ़ना है
00:30इसलिए तो पांच वक्त नमाज फर्ष है पांच वक्त पढ़ना चाहिए
00:33तो उसके लिए तो छुट्टी नहीं होती है
00:36सर्जुमे के लिए ये छुट्टी थी कि वो दो गंटे की
00:40लेकिन जो लोग नमाज पढ़ेंगे
00:42वहाँ के जो MLA हैं वो जाके पढ़ सकते हैं
00:46आज तेजशी यादव अक्टिव हो गए
00:48अभी तो बहुत महिनों से कुछ कर नहीं रहे थे
00:51अब धर्ना देने की बात कर रहे हैं
00:54दो-चार महिने से तो कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे
00:57लोग सभाई चुनाओं के बाद तेजशी यादव कहा थे
01:02क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं
01:03ये उनका मामला है
01:04उनकी पाटी को पूरा संगर्स करना चाहिए
01:07अभी देर से शुरू किया है
01:10दुरुष्ट किया है
01:11करें धर्ना परदर्शन
01:12कौन रोक रहा है