प्रतापगढ़ में चार इंच बारिश, पुलियाओं से बहा पानी

  • 2 months ago
प्रतापगढ़. जिले में दो दिनों शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश दिनभर चलती रही। वहीं बारिश का दौर रुक-रुककर रात तक जारी रहा। इस दौरान कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है। ऐसे में कई जगह पुलियाओं से भी पानी बहा। तेज बारिश के बाद जलाशयोंं में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। वहीं जल संसाधन विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे तक गत 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश जिला मुख्यालय पर 96 एमएम दर्ज की गई। वहीं पीपलखूंट में 68, धरियावद में 64, सुहागपुरा में 62, अरनोद में 34, छोटीसादड़ी में 49 और दलोट में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही जिले में शनिवार रात तक शहर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के बाद नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ गई है। इसके साथ ही कुओं, बावडिय़ों का जल स्तर भी अब बढऩे लगा है।
अब तक की यह है बारिश
तेज बरसात का दौर जारी है। जिले में अभी तक औसत 540 एमएम बरसात हो चुकी है। अभी तक जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा 750, अरनोद में 725 एमएम बरसात हुई है। सबसे कम दलोट में 350 एमएम बरसात हुई है। लगातार हो रही बरसात से नदी नालों में पानी की भरपूर आवक के साथ जिले के जाखम और भंवर सेमला बांध का जल स्तर भी बढऩे लगा है।
अरनोद.
धोलापानी. गांव समेत इलाके में बारिश का दौर शनिवार को दिनभर जारी रहा। इस दौरान पुलियाओं से पानी बहा। धोलापानी क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते शनिवार को बारां की बावड़ी एनिकट भी छलक गया। वहीं ग्रामीणों को जान जोखित में डालकर पुलिया पार करनी पड़ी। क्षेत्र के ढावटा मार्ग पर जाखम नदी की पुलिया पर दिनभर पानी बहा। इस कारण ग्रामीणों को पुलिया पार करते देखा गया। ग्रामीणों ने क्षेत्र की पुलियाओं की ऊंचार्ई बढ़ाने की मांग की है।
जिले में बारिश की स्थिति
खंड बारिश
प्रतापगढ़ 96
अरनोद 34
छोटीसादड़ी 49
धरियावद 64
पीपलखूंट 68
सुहागपुरा 62
दलोट 8
(आंकड़े शनिवार सुबह आठ बजे तक गत 24 घंटों के एमएम में)

Category

🗞
News

Recommended