Watch Video: जैसलमेर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  • 2 months ago
राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के अंतर्गत बुधवार को जैसलमेर बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। शहर के भीतरी भागों में, जहां बड़ी संख्या में दुकानें खुली थी वहीं कई दुकानों के शटर भी ऊंचे नहीं किए गए। वहीं चूंगीनाका चौराहा व गड़ीसर प्रोल क्षेत्र, गुलासतला और जुलूस के मार्ग वाले प्रतिष्ठान बड़ी संख्या में दोपहर बाद तक बंद रखे गए। आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाले गए विरोध जुलूस में हजारों की संख्या में आरक्षित वर्ग के लोग शामिल हुए। इनमें महिलाओं के साथ ग्रामीण इलाकों से आए लोग भी सम्मिलित थे। जुलूस और शहर भर में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया। जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंचे और वहां से पूर्व विधायक रूपाराम मेघवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर से मिलने गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Thank you very much, friends, thank you very much, thank you very much.
00:08Today, we are very happy.
00:11And I want to say that this is not a new theory.
00:15But today I have a little faith that if this is awakened, then it will be very good.
00:21And I, Rupa Ramji, Shri Ramji, and the Shri Ramji team, and all those who have passed,
00:27all of you, you can do this work.
00:30Go ahead and work very hard.
00:33If you can put your hands together.
00:36And Jai Hind, Jai Bharat, Jai Bhim.
00:51Thank you very much.

Recommended