Ayodhya Rampath से गायब हुईं 50 लाख की लाइटें, कमिश्नर बोले- झूठ.. इतनी लगी ही नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 10 days ago
अयोध्या में राम पथ के पेड़ों पर लगाई गई 3,800 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें चोरी हो गई हैं, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए अनुबंध के तहत फर्म - यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स - द्वारा राम पथ पर लगभग 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं.



#ayodhya #rampath #rammandir
~HT.178~PR.88~ED.276~CA.145~GR.124~

Recommended