sawaimadhopur news ये कैसे लापरवाही...गड््ढे खोद कर छोड़े, पौधे लगाने की बजाय पटक कर चले गए
सवाईमाधोपुर.पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने को प्रधानमंत्री की राष्ट्रव्यापी अपील पर प्रदेश में मुख्यमंत्री की ओर से जोर.शोर से पौधारोपण अभियान चलाया गया। लेकिन इस अभियान को भी सरकार के गैर जिम्मेदार अफसर पलीता लगाते नजर आए। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जहां कई विभाग पौधारोपण में जोर.शोर से जुटे थे। वहीं नगर परिषद और यूआईटी ने मिले लक्ष्य के अनुसार पौधों को उठवाया ही नहीं। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के बड़ा राजबाग मैदान में तो शुक्रवार सुबह पौधे फेंके नजर आए। इससे ये पौधे बर्वाद हो गए। बता दें कि यहां प्रधानमंत्री की अपील एक पेड़ मां के नाम के जरूर लगाएं के तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हरियालो राजस्थान की थीम पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इसके तहत पूरे प्रदेश में 7 अगस्त को पौधारोपण के लिए चुना। इसके तहत जिले में कुल 10 लाख पौधे लगाए जाने थे। इसमें साढे 7 लाख पौधे 7 अगस्त से पहले और ढाई लाख पौधे 7 अगस्त के दिन लगाए जाने थे। सभी विभागों को पौधारोपण को लेकर लक्ष्य भी दिए गए। लेकिन नगर परिषद और यूआईटी ने लक्ष्य के अनुरूप पांच प्रतिशत पौधों का भी उठान नहीं किया।
........
नगर परिषद और यूआईटी ने नहीं उठाए पौधे
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद और नगर पालिकाओं को कुल 60 हजार पौधों का रोपण करना था। परिषद और पालिकाओं से बताई जानकारी के अनुसार इनकी ओर से 9500 गड्ढे खोदे गए। लेकिन कागजों में भी पौधारोपण मात्र 6600 पौधों का किया गया। कुल 60 हजार पौधों के लक्ष्य में से 34 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य नगर परिषद सवाईमाधोपुर को मिला था। लेकिन नगर परिषद ने बजट का रोना रोकर पौधों तक का उठान नहीं किया।
वहीं यूआईटी को पूरे जिले में 75 हजार पौधे लगाने थे। कागजों में इनकी ओर से भी 1800 गड्ढे खोदे बताए एवं 1741 पौधों का रोपण बताया। ऐसे में यह लक्ष्य का पांच प्रतिशत नजर नहीं आया। यूआईटी ने भी पौधारोपण में रुचि नहीं दिखाते हुए पौधों का ही उठान नहीं किया।
.......
नगर परिषद ने खोदवाए थे गड्ढे स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ा राजबाग मैदान में नगर परिषद की ओर से शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कर रही महिलाओं से ये गड्ढे खोदवाए गए थे। इन्हें देखने नगर परिषद और प्रशासन के स्थानीय अधिकारी आए थे। लेकिन यहां पौधे रोपे नहीं गए।
.......
किस विभाग ने कहां.कहांए कितना पौधारोपण किया है। इसकी जानकारी नहीं दी है। यूआइटी और नगर परिषद की जहां तक बात है तो इन्होंने लक्ष्य के अनुरूप पौधे नहीं उठाए हैं।
श्रवण कुमार रेड्डीए डीएफओ, सामाजिक वानिकी, सवाईमाधोपुर
........
नगर परिषद और यूआईटी ने नहीं उठाए पौधे
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद और नगर पालिकाओं को कुल 60 हजार पौधों का रोपण करना था। परिषद और पालिकाओं से बताई जानकारी के अनुसार इनकी ओर से 9500 गड्ढे खोदे गए। लेकिन कागजों में भी पौधारोपण मात्र 6600 पौधों का किया गया। कुल 60 हजार पौधों के लक्ष्य में से 34 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य नगर परिषद सवाईमाधोपुर को मिला था। लेकिन नगर परिषद ने बजट का रोना रोकर पौधों तक का उठान नहीं किया।
वहीं यूआईटी को पूरे जिले में 75 हजार पौधे लगाने थे। कागजों में इनकी ओर से भी 1800 गड्ढे खोदे बताए एवं 1741 पौधों का रोपण बताया। ऐसे में यह लक्ष्य का पांच प्रतिशत नजर नहीं आया। यूआईटी ने भी पौधारोपण में रुचि नहीं दिखाते हुए पौधों का ही उठान नहीं किया।
.......
नगर परिषद ने खोदवाए थे गड्ढे स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ा राजबाग मैदान में नगर परिषद की ओर से शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कर रही महिलाओं से ये गड्ढे खोदवाए गए थे। इन्हें देखने नगर परिषद और प्रशासन के स्थानीय अधिकारी आए थे। लेकिन यहां पौधे रोपे नहीं गए।
.......
किस विभाग ने कहां.कहांए कितना पौधारोपण किया है। इसकी जानकारी नहीं दी है। यूआइटी और नगर परिषद की जहां तक बात है तो इन्होंने लक्ष्य के अनुरूप पौधे नहीं उठाए हैं।
श्रवण कुमार रेड्डीए डीएफओ, सामाजिक वानिकी, सवाईमाधोपुर
Category
🗞
News