Bangladesh का जिक्र कर Anurag Thakur ने Congress पर किया तीखा हमला

  • last month
संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बांग्लादेश के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को बधाई भी दी लेकिन ये भी कहा कि हमारे जो वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं उनकी सुरक्षा और विकास को सुनिश्चित किया जाए लेकिन दुर्भाग्य ये है कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने जब ट्वीट किया तो हिंदुओं की सुरक्षा का कोई उल्लेख नहीं किया न ही अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात की। ऐसी कौन सी मजबूरी थी, गाजा को लेकर आपने बड़ी बड़ी बातें कीं लेकिन यहां पर आकर आप नहीं करते हो।

#anuragthakur #loksabha #parliamentsession #bangladesh #leaderofopposition #ghaza #congress

Category

🗞
News
Transcript
00:00आपका अभारी हूं क्योंकि जो हमारे पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में हाली में घटा उसको लेके हम सब लोग चिंतित भी हैं और सबी राजनितिक दलों ने एक स्वर में बात भी कही कि वहाँ पर जो अपने लोग हैं उनकी भी चिंता की जाएं मानने प्रधानमंतरी ज
00:30विकास सब को सुनिश्चित किया जाएं लेकिन दुरभाग्य ये है सर की नेता प्रतिपक्ष और कॉंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने ट्वीट जब किया ये उनको बधाई जब दी तो हिंदुवों की वहाँ पर सुरक्षा की कोई बाचित नहीं की नाहीं उसका उले क
01:00आपने बड़ी बड़ी बाते की गादा को लेके आप बड़ी बड़ी बाते करते थे
01:04यहाँ पर आगर आप नहीं करते हो

Recommended