मनीष सिसोदिया की जमानत पर सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘कोर्ट ने 17 महीने बाद जमानत दी है तो कुछ समझा होगा’
आप नेता मनीष सिसोदिया को 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, जमानत जिसको भी मिली कोर्ट सोच समझ कर देता है कोर्ट ने 17 महीने बाद जमानत दी है तो कुछ समझा होगा, सोचा होगा और 17 महीने बहुत होते हैं. 17 महीने में अगर आप केस को आगे नहीं बढ़ा पाए, ट्रायल को आगे नहीं कर पाए तो जैसे 17 महीने निकल गया 17 महीने आगे और निकल जाएंगे. यह ज़िम्मेदारी हुकूमत की होती है जितना मैं जानता हूँ कोर्ट ने ये कहा है कि ये जो देरी हुई है इसमें मनीष सिसोदिया का कोई दखल नहीं था उनकी वजह से देर नहीं हुई. इसी वजह से बेल मिल गई है अब जब बेल मिली है तो न तो वो ये लिए कहती है कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो ग़लत है और ना बेल उन पर लगे आरोप को सही बताती है. बेल मिली है ताकि इस केस को जल्द से जल्द ही तय किया जाए इसका फ़ैसला किया जा सके, इस पर बहस हो सके और दोनों तरफ़ से जो सबूत पेश होने हैं वो सबूत पेश हो और उसके बाद में फैसला सामने आए
#salmankhurshid #congress #modigovernment #waqfboardact #ucc #salmankhurshidinterview
#salmankhurshid #congress #modigovernment #waqfboardact #ucc #salmankhurshidinterview
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Look, whoever gets bail, the court gives it to them with due consideration.
00:04The court has given the bail after 17 months.
00:07So the court must have understood that 17 months is a lot.
00:11And if in 17 months you could not move the case forward,
00:14if you did not move the trial forward,
00:17then 17 months have passed and 17 months will pass.
00:20So it is the responsibility of the government,
00:22on the prosecution, to move the case forward as soon as possible.
00:26As far as I understand, the court said that
00:29Manishya Sodhiya was not involved in the delay.
00:33It was not delayed because of her.
00:35This is why the bail has been given.
00:37Now the bail has been given.
00:39Neither does the bail say that the allegations against her are wrong,
00:42nor does the bail say that the allegations against her are right.
00:45The bail has been given so that this case can be decided as soon as possible,
00:50it can be decided, it can be debated,
00:53and whatever evidence is to be presented on it,
00:55and then the decision can be made.