प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर पहुंचा गंगा का पानी, बजरंग बली का हुआ जलाभिषेक, देखें वीडियो

  • last month
सावन के महीने में आज यानी बुधवार को प्रयागराज के बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में मां गंगा ने हनुमान जी का जलाभिषेक किया। इस पल के साक्षी हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए। लोगों ने पूजा अर्चना कर जै श्री राम और जै बजरंग बली का जयघोष भी किया।

लेटे हनुमान मंदिर की ऐसी धार्मिक मान्यता है कि रावण के वध के बाद जब भगवान राम अयोध्या लौट रहे थे तब महर्षि भारद्वाज का आशीर्वाद लेने के लिए वो प्रयाग आये थे। यहीं पर शिव के रुद्रावतार हनुमान जी गंगा के किनारे लेट गए। ऐसा कहा जाता है कि तब से मां गंगा हनुमान जी का जलाभिषेक करने हर साल आती हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Bajrang Bali asnaan kare Ganga Maiya ki gudiya mein
00:25Bajrang Bali asnaan kare Ganga Maiya ki gudiya mein

Recommended