Watch Video: जैसलमेर में रात में बारिश, दिन में फुहारें
स्वर्णनगरी समेत जिले भर में गत दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के बाद रविवार को शहर सहित सम क्षेत्र व कुछ अन्य ग्रामीण अंचलों में बूंदाबांदी व फुहारें ही जमीन पर उतरी। इसके अलावा बारिश का दौर थमा रहा। हालांकि बीती रात जैसलमेर में तेज गति की बूंदाबांदी से सडक़ें तरतबर हुई। रविवार को मौसम पूरी तरह से खुशगवार रहा और कुछ देर को छोड़ कर शेष समय आकाश पर काली घटाएं छाई रही। इसके चलते लोग पिकनिक और गोठ करने के लिए विभिन्न रमणीक स्थानों पर पहुंचे। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00This is a test run of the 3D printer.