जहां Love होता है वहां Jihad नही होता: Acharya Pramod Krishnam
श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम आज देवरिया जिले के भुजौली कॉलोनी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को धन्यवाद और प्रशंसा करता हूं क्योंकि उन्होंने लव जिहाद पर एक कठोर कानून बनाया है। एक सवाल के जवाब में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां लव है वहां जिहाद नहीं हो सकता और जहां जिहाद है वहां लव हो ही नहीं सकता। ये एक परस्पर विरोधी बात है। यूपी में जो लव जिहाद का फैसला आया है वह स्वागत करने योग्य है, क्योंकि कोई भी धर्म ग्रंथ झूठ बोलने की इजाज़त नहीं देता और झूठ बोलकर रिश्ता बनाना ठीक नहीं है।
#AcharyaPramodKrishnam #BJP #LoveJihad #UP #YogiAdityanath #UpPolice
#AcharyaPramodKrishnam #BJP #LoveJihad #UP #YogiAdityanath #UpPolice