GPT-4o: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया वर्जन, आवाज और तस्वीरों को समझने का हुनर

  • 19 days ago
OpenAI ने अपने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के नए मॉडल GPT-4o को लॉन्च किया. कंपनी ने बीते साल GPT-4 मॉडल में कुछ बदलाव किए थे. इसमें 'o' का मतलब ओम्नी है और इसका यूजर इंटरफेस पूरी तरह नया है.सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी का ये नया मॉडल पहले के मुकाबले तस्वीरों को और बेहतर तरह से समझ सकता है.

Recommended