अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी

  • 9 days ago
स्वर्णनगरी में भीषण गर्मी का दौर इन दिनों लगातार कायम है। रविवार को भी दिन में लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को प्रभावित किए रखा लेकिन चालू मई माह के अब तक बीते 12 दिनों का लेखा-जोखा करें तो इस दौरान तापमान ने खासा उतार-चढ़ाव दिखाया है। अधिकतम और न्यूनतम दोनों तरह के तापमान में मई माह में 10 डिग्री का अंतराल स्वर्णनगरी के बाशिंदों ने देख लिया है। तन झुलसाने वाली गर्मी के लिए मई और जून महीनों को हमेशा याद किया जाता है। ऐसे में मई के अब तक के सफर को देखा जाए तो इसकी शुरुआत 35.6 डिग्री के साथ हुई थी और 7 से लेकर 9 तारीख तक के तीन दिनों में तापमान रॉकेट जैसी ऊंचाई हासिल करते हुए 44 व 45 डिग्री के पार चला गया। ऐसे ही 1 तारीख को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री तक था जो पिछले दिनों तक 10 डिग्री तक बढ़ते हुए 29 डिग्री के आंकड़े को भी पार कर गया था।

Recommended