बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा,क्या माफीनामा का साइज था विज्ञापन जितना?

  • last month
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Ltd.) के भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने 67 अखबारों में माफीनामा (Apology) छपवाया था, जिसपर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या माफीनामा उसी साइज में था जिस साइज (Size) में विज्ञापन छपवाए थे? देखिए पूरी रिपोर्ट

Recommended