एलन मस्क की होगी PM मोदी से मुलाकात, किन मुद्दों पर बनेगी बात

  • last month
टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk ) भारत आ रहे हैं. दिल्ली में वो PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के साथ मस्क भारत में 200 से 300 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते हैं. ये निवेश EV, बैटरी टेक्‍नोलॉजी और स्पेश सेक्टर (Space Sector) में होगा. इस निवेश की कुछ खास वजहें, जानिए इस वीडियो में.

Recommended