CJI DY Chandrachud के सामने Suprme Court में क्या बोले Delhi CM Arvind Kejriwal | वनइंडिया हिंदी
  • 10 days ago
Supreme Court On Kejriwal Case : दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से राहत नहीं मिली थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था. दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने सुप्रीम कोर्ट से इस याचिका को जल्द से जल्द लिस्टेड करने की मांग की थी. इस याचिका पर शुरुआती सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अगुवाई वाली बेंच ने की. जिसमें सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा कि आप ईमेल कीजिए हम इसे देखेंगे. जिसके बाद सिंघवी ने बताया कि ईमेल हो चुका है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से भी अरविंद केजरीवाल को झटका लगा है. कैसे चलिए जानते हैं

#SupremeCourt #DYChandrachud #ArvindKejriwal #ArvindKejriwalPetitioninSupremeCourt #DYChandrachudKejriwalPetition #DelhiHighCourt #DYChandrachudonKejriwal #CJIChandrachud #CJIDYChandrachud #CJI #supremecourtnews #ArvindKejriwalNews #dychandrachudnews #cjinews #CJIChandrachudNews #lawnewsinhindi #lawnews
~PR.252~ED.105~HT.95~
Recommended