राजगढ़ लकड़ी माफिया द्वारा खुलेआम हरे पेड़ों की कटाई जारी

  • last month
राजगढ़ जिला ब्यूरो हेड राजू बैरागी की रिपोर्ट

लकड़ी माफिया द्वारा खुलेआम हरे पेड़ों की कटाई जारी

नरसिंहगढ में राजस्व विभाग और वन विभाग की कुम्भकरणी नींद के कारण ग्रामीण और वनक्षेत्र में निरंतर हरे पेड़ो की कटाई जारी है अभी विगत दिनों पुलिस द्वारा दो ट्राली लकड़ी जब्त की गई फ़िर भी लकड़ी माफिया अपनी तगड़ी सेटिंग कि दम पर निरंतर अपनी कारगुजारियो को अंजाम दे रहा है और पर्यावरण की हरियाली को नष्ट करने में लगा हुआ है बड़ी बात यह है की बायपास स्थित दो बड़ी आरामशीनों में यह लकड़ी खपाई जा रहीं है हरे पेड़ो की लकड़ी भर भर कर आरा मशीनों में कैसे लाई जा रहीं है इन ट्रेक्टर ट्राली वालों के पास लकड़ी के दस्तावेज नहीं होते हैँ फिर भी ये आराम से अपने वाहन लोड करके बायपास स्थित पुलिस चौकी कैसे पार कर जाते है यह जाँच का विषय है यह किस प्रकार से सम्भव हो पता है नगर में कई होटलों में लकड़ी से चलने वाली अवैध भट्टीया चल रहीं है जिनसे पर्यावरण में तापमान और प्रदूषण बढ रहा है जबकि ऐसी सभी भट्टीयो को पुराने sdm अमन वैष्णव ने बंद करवा दिया था सूत्रों के अनुसार सब जगह बंदरबाँट का खेल चल रहा है बस यही कारण है कि यह अवैध धंधा जारी है क्या प्रशासन कोई कार्यवाही करने कि हिम्मत दिखायेगा या केवल कागजी खानापूर्ति करता रहेगा

Recommended