हरियाणा के राजमार्ग, प्रगति के पथ पर दौड़ता प्रदेश, उद्योगों को बढ़ावा, मिले रोजगार के साधन

  • 2 months ago
हरियाणा राज्य में इन वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों का तेज़ी से विस्तार किया गया है. जबकि दिसंबर 2024 तक हरियाणा राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। राज्य में सड़कों को अमेरिका की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य है. साल-1966 में जब हरियाणा एक नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया, तो राज्य में सड़क-नेटवर्क की कुल लंबाई महज़ 5100 किमी थी, जबकि वर्तमान में ये अब और बढ़कर 31,468 किमी से ज्यादा लंबी हो गई है.

#HaryanaHighways #PMNarendraModi #BharatMalaProject

~PR.100~

Recommended