नौकरियां ही नौकरियां! देश की 36% कंपनियां करेंगी जॉब ऑफर, चीन-अमेरिका भी पिछड़ा

  • 3 months ago
देश में प्रोफेशनल्‍स के लिए नौकरियों (Jobs) की बहार आने वाली है. अप्रैल से जून (April-June 2024) के बीच 36% घरेलू कंपनियां हायरिंग करने वाली हैं. मैनपावर ग्रुप के लेटेस्‍ट एम्‍प्‍लॉयमेंट आउटलुक सर्वे (Employment Outlook Survey) के मुताबिक, इस मामले में भारत, अमेरिका और चीन से भी आगे है. वीडियो में जानिए, किन सेक्‍टर्स में कितने अवसर होंगे.

Recommended