कहा जाता है कि एक स्त्री निर्जीव मकान को अपने प्रेम, समर्पण और त्‍याग से एक ख़ूबसूरत घर में बदल देती है। वे कामकाजी होकर भी परिवार के सदस्यों की छोटी से छोटी चीज़ों का ध्‍यान रखती है। लेकिन उसके इस प्रेम, त्‍याग और समर्पण के लिए उन्हें शुक्रिया नहीं कहते।
  • last month
कहा जाता है कि एक स्त्री निर्जीव मकान को अपने प्रेम, समर्पण और त्‍याग से एक ख़ूबसूरत घर में बदल देती है। वे कामकाजी होकर भी परिवार के सदस्यों की छोटी से छोटी चीज़ों का ध्‍यान रखती है। लेकिन उसके इस प्रेम, त्‍याग और समर्पण के लिए उन्हें शुक्रिया नहीं कहते। आपके जीवन में भी आपकी बहन, पत्‍नी, माँ, दोस्‍त के रूप में सुपर वुमन होंगी। ऐसी ही अपनी सुपर वुमन्स् को उनके हर प्रयास के लिए शुक्रिया ज़रूर कहें। सकरनी परिवार की ओर से विश्व की सभी सुपर वुमन्स् को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हार्दिक शुभकामनाएं।
Recommended