बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, नहीं छोड़ सकते देश

  • 3 months ago
एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के फाउंडर, बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इमिग्रेशन ब्यूरो को रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Look Out Notice)जारी करने को कहा है. शुक्रवार यानी 23 फरवरी को होने बायजूज के शेयरहोल्डर्स के साथ होने वाली EGM से पहले ये एक बड़ी घटना है

Recommended