Karj Mukti Ke Upay,कर्ज उतारने के तरीके

  • 3 months ago
किसी बैंक से लिए गए उस कर्ज पर सबसे ज़्यादा ध्यान दें जिन पर आप सबसे ज़्यादा ब्याज दे रहे हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड से लिया गया कर्ज या पर्सनल लोन वगैरह. इस तरह के लोन को सबसे पहले चुकाना चाहिए. इन्हें चुकाने के लिए एक रणनीति बनाएं और तय करें कि उसके मुताबिक़ कर्ज चुकाना है. जैसे, यह पक्का करें आप हर महीने ज़्यादा से ज़्यादा रकम जमा करें ताकि लोन की कुल रकम कम हो और ब्याज कम रकम पर लगे, जिसके फलस्वरूप लोन जल्द से जल्द चुकाया जा सके. ऐसा करने के लिए आप अन्य लोन में दी जा रही रकम में से कटौती करके इन खास तरह के लोन को चुकाने में लगा सकते हैं. कोशिश करें कि एक साथ ज़्यादा रकम जमा कराएं ताकि लोन की वास्तविक रकम कम हो जाए और उसे आसानी और कम समय में चुकाया जा सके.

Recommended