Budget 2024: भारत में पहला Budget कब और किसने किया था, क्या है Budget History | वनइंडिया प्लस
  • 3 months ago
1 फरवरी (1 February) के देश की वित्त मंत्री (Finance Minister of India) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट 2024 (Budget 2024) पेश करने वाली हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत में पहला बजट कब (First Budget of India) पेश किया गया था. ये बजट गुलाम भारत (slave india) और भारत का ही पहला बजट था. बजट का अपना एक अलग ही इतिहास (History of Budget) है. जो काफी सालों पुराना है. यानि यूं कहें कि भारत में बजट का इतिहास तकरीबन 200 साल पुराना है. जाहिर है उस वक्त इंडिया (India) के किसी व्यक्ति ने बजट पेश नहीं किया होगा. क्योंकि उस वक्त इंडिया गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था. तो चलिए जानते हैं इंडिया में सबसे पहला बजट कब पेश किया गया था. साथ ही ये भी जानते हैं कि इसका श्रेय किसको जाता है.

first budget of india,indian budget history,who introduced budget in india,budget 2024,james wilson india budget.first indian budget was presented by james wilson,budget 2024 expectations,budget 2024 live,who was james wilson,union budget 2024-25,budget 2024 highlights,interim budget 2024,history of indian budget,first budget of india before independence,भारत का पहला बजट,जेम्स विल्सन,भारतीय बजट का इतिहास,बजट 2024,oneindia plus,वनइंडिया प्लस

#firstbudgetofindia #jameswilson #indianbudgethistory #budget 2024
~PR.87~ED.110~GR.125~HT.96~
Recommended