प्राचीन पद्धति से बने तेल की करामात दिखा रहे कर्नाटक के आदिवासी

  • 4 months ago
रांची। मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी और सरस मेले में कर्नाटक के आदिवासी बने चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। वे जड़ी बूटियों से बनाते है औषधीय तेल। भारत सरकार ने औषधीय गुणों से युक्त तेल को पेटेंट कर ट्रेड मार्क भी जारी कर दिया है। आजकल आदिवासी समुदाय के द्वारा निर्मित यह तेल सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है।आदिवासियों के वर्षों पुरानी सभ्यता द्वारा प्राकृतिक जड़ी बूटी से निर्मित तेल सरस मेले में देखने को मिल रहा है। कर्नाटक मैसूर के ओमकारा आदिवासी हर्बल हेयर आयल का दावा है इस तेल से बाल और सर की त्वचा पर काफी फायदे होते है।

Recommended