क्या फेफड़ों का कैंसर जेनेटिक होता है | Is Lung Cancer Genetic Or Heridatory |Boldsky
  • 4 months ago
स्मोकिंग लंग्स कैंसर का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. नॉन-स्माल सेल लंग कैंसर (NSCLC) और स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC) फेफड़ों के कैंसर के दो मुख्य प्रकार हैं. NSCLC कम बार होता है और आमतौर पर तेजी से विकसित होता है, जबकि SCLC ज्यादा सामान्य होने से धीरे-धीरे विकसित होते हैं. द लांसेट में पब्लिश एक अध्ययन ने फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) के फैमिली हिस्ट्री के बारें में बताया गया है. जो इस बीमारी के विशिष्ट प्रकार के विकसित होने के बढ़ने पर बताता है. सिगरेट धूम्रपान लंग्स कैंसर का प्रमुख कारण है लेकिन आनुवंशिक और फैमिली हिस्ट्री भी इसकी वजह बन सकती हैं.

Smoking is considered to be the biggest cause of lung cancer. Non-small cell lung cancer (NSCLC) and small cell lung cancer (SCLC) are the two main types of lung cancer. NSCLC occurs less frequently and usually grows rapidly, while SCLC is more common and grows more slowly. A study published in The Lancet has told about the family history of lung cancer. Which tells about the increase in the development of a specific type of this disease.

#Lungcancergentics
~PR.266~ED.118~
Recommended