IMF ने India को बताया स्टार परफॉर्मर,Global Growth में भारत का बड़ा रोल, China हुआ परेशान|GoodReturn

  • 5 months ago
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है और तमाम वैश्विक एजेंसियों ने इसे सराहा है. अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की जमकर तारीफ की है. आईएमएफ ने भारत को दुनिया का 'स्टार परफॉर्मर' बताया है और कहा है कि Global Growth में इसका बड़ा योगदान है. अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा है कि डिजिटलीकरण और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आर्थिक सुधारों के कारण भारत की विकास दर मजबूत बनी हुई है.

#imf #globalgrowth #india #indianeconomy #china
~PR.147~ED.148~GR.124~HT.96~

Recommended