Rajouri Encounter: घर में चल रही थी तैयारियां, शादी के 15 दिन पहले शहीद हो गया फौजी

  • 6 months ago
अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के नगलिया गोरौला गांव में रमेश चंद्र के यहाँ फ़ौज में पैराट्रूपर बेटे सचिन की शादी की तैयारियाँ ज़ोरों शोरों से चल रही थीं. आगामी 8 दिसम्बर को सचिन की शादी होना तय हुई थी. घर में सब हँसी ख़ुशी कार्यों में लगे हुए थे,,उसी दौरान एक दम से सबके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई. खबर मिली कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से चल रही सेना की मुठभेड़ में अलीगढ़ के टप्पल निवासी पैराट्रूपर जवान सचिन लौरा शहीद हो गए हैं. ख़बर मिलने के बाद सचिन के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बदहवास माँ बार बार घर से बाहर निकलकर अपने बेटे का नाम लेते हुए तलाश कर रही हैं. बेबस पिता की आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनका कहना है कि बेटा देश के लिए शहीद हो गया. इससे बड़ा सम्मान देश के लिए क्या होगा,,, इतना कहकर फिर आँखों से आँसू बहने लगे जाते हैं. सचिन परिवार में सबसे छोटा था,,उसकी 8 दिसम्बर को शादी होने वाली थी. सचिन का बड़ा भाई विकास मर्चेंट नेवी में कार्यरत है. एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो गई थी. सचिन की नौकरी 2019 में सेना में लगी थी. एक दिन पहले सचिन का अपने परिवार के लोगों को फ़ोन भी आया था.परिजनों ने बताया कि सचिन को छुट्टी लेकर आने के लिए कहा था.लेकिन उसने कहा कि 2 लोग और रह गए हैं,,इन्हें मारकर बस आता हूँ. लेकिन किसी को नहीं पता था कि सचिन की ये बातें उसकी आख़िरी बातें साबित होंगी.

Recommended