Uttarkashi Tunnel क्या है, कितनी है लागत और क्यों जरूरी है ये प्रोजेक्ट | Tunnel Rescue |GoodReturns
  • 5 months ago
Uttarkashi Silkyara-Barkot tunnel हादसे पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में पिछले करीब 10 दिन से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल चारधाम के लिहाज से काफी जरूरी है. टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अंदर पाइपलाइन बिछाई गई है. ऑगुर ड्रिलिंग मशीन के रास्ते में आई रुकावट को काटकर आगे का रास्ता बनाया गया है और माना जा रहा है कि ये फाइनल फेज में है और जल्द ही बचाव कार्य पूरा हो जाएगा. क्या है ये, कब निर्माण कार्य शुरू हुआ. सब डिटेल में इस वीडियो में जानेंगे..

#uttarkashitunnel #uttarkashitunnelcollapse #tunnel #uttarakhand
~HT.99~PR.147~ED.148~
Recommended