Chhattisgarh Election 2023: Rajim से Congress प्रत्याशी Amitesh Shukla से बातचीत | वनइंडिया हिंदी

  • 6 months ago
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी विधानसभाओं में से एक राजिम विधानसभा (Rajim Chhattisgarh Assembly Constituency Election 2023) की पहचान धर्म नगरी के रूप में है। साथ ही इस क्षेत्र ने देश को कई राजनीतिक महापुरुष भी दिए हैं। राजिम विधानसभा सीट को कांग्रेस की (Rajim Chhattisgarh Election Date) पारंपरिक सीट होने के साथ ही शुक्ल परिवार का गढ़ भी माना जाता है। इस सीट से वर्तमान में विधायक कांग्रेस के अमितेश शुक्ल (Rajim Congress Candidate Amitesh Shukla) हैं। उनके दादा रविशंकर शुक्ल एक वकील, मध्य प्रांत और बरार के एक कांग्रेस राजनेता (Rajim Chhattisgarh congress Candidate) और मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। अमितेश शुक्ल के पिता श्‍यामाचरण शुक्‍ल अविभाजित मध्य प्रदेश के तीन बार सीएम रहे। उनके चाचा विद्या चरण शुक्ल भी एक कांग्रेस नेता, केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नौ बार सांसद थे । अमितेश शुक्ल छत्तीसगढ़ के पहले पंचायत मंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस ने अमितेश शुक्ल को राजिम से छठी बार प्रत्याशी बनाया है। जिसमें अमितेश शुक्ल को 2003 और 2013 में दो बार हार मिली थी। बीजेपी (Rajim Chhattisgarh bjp Candidate) ने इस सीट से साहू समाज के बीच मजबूत छवि रखने वाले रोहित साहू (rajim bjp candidate rohit sahu) को अपना उम्मीदवार बनाया है क्योंकि इस क्षेत्र में साहू समाज के लोगों की संख्या अधिक है। कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल से वनइंडिया ने खास बातचीत की। सुनिए क्या कुछ कहा उन्होंने।

Chhattisgarh Election 2023, Rajim Chhattisgarh, Rajim Chhattisgarh Election Date, Rajim Congress Candidate Amitesh Shukla, rajim bjp candidate rohit sahu, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, राजिम विधानसभा सीट, राजिम कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला, अमितेश शुक्ला, राजिम बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू, cg election 2023, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh bjp, Bhupesh Baghel, raman singh, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ChhattisgarhElection2023
#RajimAssemblyElection2023
#RajimAmiteshShukla
#rajimrohitsahu
#ChhattisgarhCongress
#Chhattisgarhbjp
#CMBhupeshBaghel
#ramansingh
#Assemblyelection2023
~CO.83~ED.104~GR.121~HT.96~

Recommended