Qatar में Ex Indian Navy Officers की फांसी के खिलाफ MEA का एक्शन | Arindam Bagchi | वनइंडिया हिंदी

  • 7 months ago
Indian Navy Personnel Sentenced Death In Qatar: (Qatar) कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा (Ex Indian Navy Personnel Sentenced Death) पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (MEA Spokesperson) अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया, कि कतर की अदालत (Qatar Court) ने 26 अक्टूबर को भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों (8 Ex Indian Navel Officers) से जुड़े मामले में फैसला सुनाया था, जो कि गोपनीय है ऐसे में इसी सिर्फ हमारी लीगल टीम (Legal Team) के साथ साझा किया गया है। उस आधार पर अब आगे के कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। बागची (Bagchi) ने बताया कि एक अपील पहले ही दायर की जा चुकी है। हम इस मामले में कतरी अधिकारियों के साथ भी जुड़े रहेंगे। 7 नवंबर को, दोहा में हमारे दूतावास को बंदियों तक एक और कांसुलर पहुंच प्राप्त हुई हम उनके परिवार के सदस्यों के भी संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा, कि हम सभी कानूनी और दूतावासीय समर्थन देना जारी रखेंगे, और मैं सभी से निवेदन करूंगा कि मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जिन 8 पूर्व अधिकारियों को लेकर कतर की अदालत ने ये फैसला सुनाया है, उन्हें उसने पिछले साल सितंबर के महीने में गिरफ्तार किया था। ये सभी पूर्व अधिकारी नौसेना से सेवा-मुक्त होने के बाद, कतर में ही रह रहे थे और वहां की एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर रहे थे। (MEA) (Ministry of External Affairs of India) (Ex Indian Navel Officers Sentenced Death)

Qatar, Qatar Court, Ex Indian Navy Officers in Qatar, Ex Indian Navy Officers Case, MEA On Ex Indian Navy Officers Case, MEA, Arindam Bagchi, S Jaishankar, Ex Indian Navy Officers Get Death Sentence In Qatar, Qatar Indian Navy Officers Death Penalty, Indian Navy News, Indian Sailors Sentenced Death, Navy Officers In Qatar, India Qatar Relations, Indian Navy, Qatar News, Latest News, कतर, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Qatar #QatarCourt #ExIndianNavyOfficersInQatar #ExIndianNavyOfficersCase #MEAonExIndianNavyOfficersCase #MEA #ArindamBagchi #SJaishankar #ExIndianNavyOfficersDeathSentence #QatarIndianNavyOfficersDeathPenalty #IndianSailorsSentencedDeath #NavyOfficersInQatar #IndiaQatarRelations #IndianNavy #oneindiahindi
~HT.99~PR.84~ED.104~

Recommended