CJI DY Chandrachud ने Supreme Court में Abortion पर क्या फैसला दिया ? | SC | Court | वनइंडिया हिंदी
  • 6 months ago
CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में, गर्भपात (Abortion) को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया (SC Verdict on Abortion)। मामला एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की ओर से दायर याचिका (Petition) से जुड़ा हुआ था। जिसमें उसने अदालत (Court) से गर्भपात कराने संबंधी अपील की थी। इसे लेकर उसकी ओर से याचिका में जो कारण बताया गया था, उसके मुताबिक याचिकाकर्ता महिला लेक्टेशनल एमेनोरिया नामक बीमारी से जूझ रही है। साथ ही उसने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) को अपनी वित्तीय स्थिति का भी हवाला दिया था। महिला का कहना था कि वो मानसिक और वित्तीय तौर से इतनी सक्षम नहीं है, कि वो अपने तीसरे बच्चे का भी अच्छे से पालन-पोषण कर पाए। लिहाज़ा उसने इस बात को आधार बनाते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) से गर्भपात कराने की मंज़ूरी (Approval for Abortion) चाही थी। इसमें एक खास बात ये थी, कि महिला अब 26 हफ्ते की गर्भवती हो चुकी है। ऐसी स्थिति में उसका गर्भपात भी काफी रिस्की हो सकता था। हालांकि इस संबंध में महिला की याचिका पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice Chandrachud) की पीठ ने एम्स के मेडिकल बोर्ड (AIIMS Medical Board) को आदेश दिया था। (CJI) (CJI DY Chandrachud) (CJI Chandrachud) (CJI Chandrachud Statement) (Justice Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice Of India DY Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud)

#CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #SupremeCourt #SupremeCourtHearing #SupremeCourtVerdict #CJIchandrachudStatement #CJIchandrachudOnAbortion #SupremeCourtOnAbortion #SC #ChiefJusticeOfIndia #DYchandrachud #ChiefJusticeOfIndiaDYchandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #ChiefJusticeChandrachud #Court #SC #HighCourt #oneindiahindi

CJI, DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, Supreme Court, Supreme Court News, Supreme Court Hearing, Supreme Court Verdict, CJI Chandrachud Statement, CJI Chandrachud on Abortion, Supreme Court on Abortion, CJI Chandrachud News, Chief Justice DY Chandrachud, Chief Justice of India DY Chandrachud, CJI Chandrachud News, Court News, Latest News, सुप्रीम कोर्ट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~HT.178~PR.84~ED.109~GR.125~
Recommended