Indira Ekadashi Vrat Katha 2023: इंदिरा एकादशी व्रत कथा | Indira Ekadashi Vrat Ki Kahani | Boldsky
  • 7 months ago
Indira Ekadashi Vrat Katha 2023: आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. ये एकादशी पितृपक्ष के दौरान आती है इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. हिंदू धर्म में इस बात का उल्लेख है की इस दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम की पूजा की जाती है. इस बार इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से व्रत रखने वाले को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है.

Indira Ekadashi Vrat Katha 2023: Ekadashi of Krishna Paksha of Ashwin month is known as Indira Ekadashi. This Ekadashi falls during Pitru Paksha, hence its importance increases even more. It is mentioned in Hindu religion that by observing fast on this day, the souls of ancestors attain salvation. On this Ekadashi, Shaligram, the form of Lord Vishnu, is worshipped. This time Indira Ekadashi will be kept on Tuesday, October 10, 2023.

#IndiraEkadashiVratKatha2023
~HT.99~PR.111~ED.120~
Recommended