Itel P55: भारत का सबसे सस्ता 5G फ़ोन और itel S23+
  • 7 months ago
Itel P55 5G भारत का सबसे सस्ता 5G फोन है, जिसकी कीमत मात्र Rs 9,699 है। यह फोन Dimensity 6080 5G chipset से संचालित है, जो अच्छी प्रदर्शन और दो-सिम 5G कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है । इस फोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले, 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, और 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है । इस फोन के दो वेरिएंट हैं: 4GB RAM + 64GB ROM और 6GB RAM + 128GB ROM । इस फोन को दो रंगों में मिलता है: Galaxy Blue और Mint Green ।

Itel S23+ एक आकर्षक और सस्ता स्मार्टफोन है, जिसमें कई शानदार फीचर्स हैं। इस फोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED 3D कर्व्ड स्क्रीन है, जिसकी 60Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है । इसके साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है ।

Itel S23+ का कैमरा भी काफी प्रभावी है । इसमें 50MP+AI कैमरा सेटअप है, जो प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरामा मोड, मैक्रो मोड, स्लो-मो मोड, और HDR मोड जैसे कई मोड्स के साथ आता है । साथ ही, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा है, जो पंच-होल में है ।

Itel S23+ की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है । यह Unisoc Tiger T616 4G SoC से संचालित है, जिसमें 8GB RAM (प्लस 8GB वर्चुअल RAM) और 256GB ROM है । यह Android 13 पर काम करता है, जिसमें itel OS 13 है । itel OS 13 में Aivana GPT AI-based voice assistant है, जो कुछ साधारण कमांड्स के साथ काम करता है ।
Itel S23+ की बैटरी 5,000mAh की है, जिसमें 18W Type-C Fast Charge की सुविधा है । itel के मुताबिक, यह 2 hours में पूरी तरह से charge होता है ।
Itel S23+ के features: USB Type-C, NFC, Dynamic Bar

#itelp55 #itels23+ #cheapest5gphone


~HT.178~PR.168~
Recommended