कुशल कर्म-अकुशल कर्म कौन-कौन से होते हैं?

  • 8 months ago
अकुशल कर्म कौन-कौन से होते हैं?

प्राणियों की हिंसा, चोरी, व्यभिचार, झूठ बोलना, चुगली करना, कठोर बचन बोलना, व्यर्थ प्रलाप करना, लालच, प्रतिहिंसा और मिथ्यादृष्टि (गलत धारणा)। अकुशल मूल हैं-लोभ, द्वेष और मोह।

कुशल कर्म कौन-कौन से होते हैं?

प्राणियों की हिंसा न करना, चोरी न करना, व्यभिचार न करना, झूठ न बोलना, चुगली न करना, कठोर वचन न बोलना, व्यर्थ प्रलाप न करना, लोलुपता का अभाव, प्रतिहिंसा का अभाव और सम्यकदृष्टि (सही धारणा)। कुशल मूल हैं-अ-लोभ, अ-द्वेष और अ-मोह।

Recommended