G-20 Summit 2023 के लिए Delhi में क्या-क्या रहेगा बंद, S.CP Surender Yadav ने बताया | वनइंडिया हिंदी

  • 9 months ago
G-20 Summit: दिल्ली (Delhi G-20 Summit india) को चमकाया जा रहा है। क्योंकि भारत में जी 20 समिट का आयोजन होने वाला है। दिल्ली में जी 20 सम्मेलन (G-20 summit delhi) में दुनियाभर से नेता शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। 8 से 10 सितंबर तक दुनियाभर की (Delhi closed) नजरें दिल्ली पर होंगी। पर जो दिल्ली के निवासी (Delhi ki public) है उनके कई सारे सवाल हैं। जैसे इस दौरा क्या-क्या खुला रहेगा (what open nd closed in delhi on G-20) और क्या-क्या बंद रहेगा। क्या दिल्ली में पूरी तरह से लॉक डाउन (Lockdown in delhi) रहेगा। इस पर बात की स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस सुरेंद्र सिंह यादव (Special Commissioner of Police Surender Singh Yadav) से। जिन्होंने तमाम जानकारियां दी। जिससे पता चला कि जो कुछ होगा वो नई दिल्ली के एरिया में होगा बाकि सभी जगह सामान्य रहेगा।

Special Commissioner of Police, S.CP Surender Singh Yadav, S.CP Surender Singh Yadav on G-20 summit, S.CP Surender Singh Yadav interview, S.CP Surender Singh Yadav (Traffic), Delhi guideline Delhi me Lockdown, mcd, g-20, government holiday, Bank Closed, दिल्‍ली सरकार, एमसीडी, जी-20, सरकारी छुट्टी, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस सुरेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव ने दी जी-20 की जानकारी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#G-20SummitInIndia #g-20Delhi #DelhiHolidatys #DelhiLockdown #S.CPSurenderSinghYadav #DelhiTraffic #Delhiguidelinesforg-20 #DelhiClosed

Recommended