क्या रेस्टोरेंट वसूल सकते हैं सर्विस चार्ज, क्या हैं आपके अधिकार

  • 10 months ago
रेस्टोरेंट में बिल पर डिफॉल्ट रूप से सर्विस चार्ज (service charge) जोड़ने और ग्राहकों से जबरदस्ती पैसे वसूलने को लेकर 1 साल में 4,000 शिकायतें की जा चुकी हैं. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) भी अब इस पर कड़ा फैसला सुना चुका है. CCPA की गाइडलाइंस न मानने के चलते, रेस्टोरेंट और होटल एसोसिएशन को 1 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा है. अगर आपके बिल पर भी लगा हो सर्विस चार्ज तो क्या करना चाहिए

Recommended