खास अंकों के नोटों को संग्रहित करने का शौक

  • 10 months ago
कोटा. यूं तो नोट अपने आप में खास होते है, लेकिन ये बेहद खास तब हो जाते हैं, जब इन नोटों में खास अंक मिले जाते हैं। ऐसे ही खास अंकों वाले नोटों का संग्रह करने में जुटे हैं बोरखेड़ा निवासी 69 वर्षीय नाथूलाल साधवानी। साधवानी के पास खास नंबर वाले नोटों का खजाना है।

Recommended