चित्रकूट में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, धर्मनगरी में पहली बार दिखा अनोखा नजारा

  • 10 months ago
Chitrakoot News: मध्य प्रदेश के भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में सावन महीने की सोमवती अमावस्या में श्रद्धालुओं का सैलाब इस कदर उमडा कि मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश प्रशासन को संभालना मुश्किल हो गया। चित्रकूट के लगभग 9 किलोमीटर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। रामघाट से लेकर कामदनाथ दरबार और परिक्रमा मार्ग में पैदल परिक्रमा करना मुश्किल हो रहा था। प्रमुख चौराहों पर हर जगह जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों को पार्किंग करने की भी लोगों को जगह नहीं मिल पाई। उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से अमावस्या मेला में धर्मनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुष्पक विमान से पुष्प वर्षा भी की गई। वही मध्य प्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। [वीडियो नीचे]


~HT.95~

Recommended