Root Canal Ke Bad Dant Me Dard Kyu Hota Hai | रूट कैनाल के बाद दांत दर्द क्यों होता है | Boldsky
  • 9 months ago
रूट कैनाल (Root Canal), मसूड़ों में सड़न और इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है। इसमें आपके दांत के अंदरूनी हिस्सों को साफ किया जाता है और क्षतिग्रस्त टिशूज को साफ करके दांतों की फिर से भराई की जाती है। लेकिन कई बार रूट कैनाल करवाने के बाद कई सारी समस्याएं सामने आती हैं। बहुत से लोग रूट कैनाल करवाने के बाद दांतों में तेज दर्द और सूजन की शिकायत करते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि रूट कैनाल करवाने के बाद दांतों में सूजन का क्या कारण हो सकता है। दरअसल, आमतौर पर जब रूट कैनाल किया जाता है तो उससे हमारे दांत जड़ों तक हिल जाते हैं। इतना ही नहीं दांत के आस-पास के क्षेत्र भी हिल जाते हैं। इससे दांत और मसूड़ों में दर्द और सूजन महसूस होती है।लेकिन, ये दर्द एक या दो दिनों में ठीक हो जाना चाहिए। अगर नहीं होता है तो, इसके पीछे कई अन्य कारण हो सकते हैं । वीडियो में जानें रूट कैनाल के बाद दांत दर्द क्यों होता है ?

A root canal is done to remove decay and infection in the gums. In this, the inner parts of your teeth are cleaned and the damaged tissues are cleaned and the filling is made again. But many times many problems come to the fore after getting the root canal done. Many people complain of severe pain and swelling in the teeth after getting a root canal done. But have you ever wondered what could be the reason for swelling in the teeth after getting a root canal done? Actually, usually when root canal is done, our teeth are shaken till the roots. Not only this, the areas around the tooth also get shaken. Due to this, pain and swelling are felt in the tooth and gums. But, this pain should be cured in a day or two.Root Canal Ke Bad Dant Me Dard Kyu Hota Hai ?

#RootCanalKeBadDardKyuHotaHai
~HT.178~PR.111~ED.120~
Recommended