Damoh: पुलिस पर भड़क गईं दबंग विधायक रामबाई, चुटकी बजाकर बोलीं, चलो निकलो यहां से..

  • 11 months ago
MP की दबंग व बसपा से विधायक रामबाई परिहार जब-तब अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। बीते रोज दमोह जिले में अपने पथरिया विधानसभा की थाना पुलिस को लताड़ लगाते हुए उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान कर रही थी, फिर क्या था, एमएलए रामबाई का पारा चढ़ गया। मौके पर पुलिसकर्मियों पर भड़क पड़ीं। एसआई ने सफाई दी तो चुटकी बजाकर बोली चलो गाड़ी मोड़ो अपनी, निकलो यहां से...जाओ!


~HT.95~

Recommended