Cyclone Biparjoy का Dwarikadhish Temple Two Flags Connection FACT CHECK, Real Reason आया सामने
  • 10 months ago
Cyclone Biparjoy : गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' का खतरा मंडरा रहा है। अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय के गुजरात से टकराने में सिर्फ एक दिन बाकी है। 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा।इस बीच द्वारकाधीश मंदिर के शिखर पर 2 ध्वज फहराए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि आपदा से निपटने के लिए यह किया गया है। ये मंदिर से जुड़ी प्राचीन मान्‍यता है, हालांक‍ि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है।स्थानीय तीर्थ पुरोहित ने जगत मंदिर के शिखर पर दो ध्वज फहराने के बारे में स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण द्वारकाधीश के मंदिर के ध्वज स्तंभ पर ध्वजारोहण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में पुराने ध्वज को नीचे छोड़ नया ध्वज फहराया गया है. कई श्रद्धालु इसे चक्रवात से अनहोनी को टालने के लिए आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. फैक्ट यही है कि झंडा फहराने के लिए ऊपर जाने वाले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो झंडे फहराए गए और ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है.

The local Tirth Purohit has clarified about hoisting two flags on the top of the Jagat temple. He said that due to Cyclone Biparjoy, the flag hoisting is not being done on the flag pillar of Dwarkadhish temple. In such a situation, leaving the old flag down, the new flag has been hoisted. Many devotees are looking at it by linking it with faith to avoid untoward incident due to cyclone. The fact is that two flags were hoisted keeping in mind the safety of the person going up to hoist the flag and this has happened many times in the past as well.

#DwarikadhishTempleTwoFlagsFactCheck
~HT.97~PR.111~ED.118~
Recommended