SC कमिटी रिपोर्ट पर मुकुल रोहतगी से समीर अरोड़ा तक किसने क्या कहा?

  • last year
अदाणी-हिंडनबर्ग केस (Adani-Hindenburg case) में SC की कमिटी ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) को क्लीन चिट दी है. कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि पहली नजर में अदाणी ग्रुप ने न तो कोई नियम तोड़ा, न कोई कानून. वहीं, इस पूरे मामले पर बाजार के जानकारों और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या राय है. आइए इसे डिटेल में देख लेते हैं.

Recommended