विदेश में क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर लगेगा TCS, समझिए कैसे मिल सकता है रिफंड

  • last year
विदेश में घूमना-फिरना (Foreign Travel), शॉपिंग और credit card से उसका पेमेंट आपको महंगा पड़ने वाला है. दरअसल, सरकार ने क्रेडिट कार्ड से विदेशों में किए खर्चों को RBI की LRS यानी Liberalised Remittance Scheme में डाल दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपने अपने इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से कोई भी इंटरनेशनल पेमेंट किया, तो उस पर आपको TCS देना पड़ेगा.

Recommended