CJI DY Chandrachud: 40 Gujarat Judges Promotion Cancelled | Supreme Court | SC | वनइंडिया हिंदी
  • 11 months ago
CJI DY Chandrachud : Gujarat Judges Promotion Cancelled : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के सामने एक ऐसी दरखास्त आई है, जो अपने आप में बड़ी अनूठी है। मामला गुजरात के 40 जजों का प्रमोशन रद्द किए जाने से जुड़ा है। आपको बता दें, कि उनका प्रमोशन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अमल में लाते हुए ही रद्द किया गया है। चलिए आपको तफसील से बताते हैं, कि प्रमोशन रद्द करने से जुड़ा ये पूरा विवाद आखिर है क्या ? दरअसल गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) गुजरात कैडर (Gujarat Cadre) के ही 68 जजों को प्रमोट (68 Judge Promoted) किया था। इस प्रमोशन (Judge Promotion) के बाद उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग भी पूरी हो गई थी, जबकि नियुक्ति के ऑर्डर भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Order) की ओर से आए एक फैसले के बाद, सभी 68 जजों (68 Judges) के प्रमोशन पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन सभी 68 जजों के प्रमोशन के लिए उनकी योग्यता को फिर से रिव्यू किया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इन 68 जजों में से प्रमोशन के योग्य पाए गए 28 जजों की, एक अलग से सूची तैयार की गई। जबकि 40 जजों के प्रमोशन रद्द कर दिए गए। जिसके बाद उन्हें वापिस उनके पुराने पदों पर ही भेज दिया गया है। (CJI) (CJI DY Chandrachud) (CJI Chandrachud) (Chief Justice Of India) (50th Chief Justice Of India) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud) (Supreme Court News) (Chief Justice Chandrachud) (Chief Justice Of India DY Chandrachud)

CJI, DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, Supreme Court, Supreme Court News, Supreme Court Hearing, Gujarat Judges Promotion Cancelled, Gujarat Judges, Gujarat High Court, Harish Hasmukhbhai Varma Promotion, Writ, Justice Chandrachud, Chief Justice of India, DY Chandrachud, Chief Justice DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud News, Court News, CJI चंद्रचूड़, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #SupremeCourt #SupremeCourtHearing #CJIchandrachudOnWrit #CJIchandrachudStatement #GujaratHighCourt #GujaratJudges #GujaratJudgesPromotion #GujaratJudgesPromotionCancelled #40GujaratJudgesPromotion #HarishHasmukhbhaiVarma #HarishHasmukhbhaiVarmaPromotion #Writ #JusticeChandrachud #ChiefJusticeChandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #CJIchandrachudStatement #ChiefJusticeOfIndia #ChiefJusticeChandrachud #oneindiahindi
~HT.97~ED.84~ED.105~
Recommended