आखिर क्यों अल्कोहल के साथ चखना खाना है जरूरी | Does Eating Fritters dangerous with Alcohol

  • last year
Hello Viewers,
Welcome to Med Pharma Gyaan.
Here in this video we are describing whether taking snacks or fritters are harmful or healthy.
जब आपके पेट में अल्कोहल जाता है और खाना भी उसके साथ जाता है तो पेट में ये आसानी से एब्जॉर्ब हो नहीं हो पाता है। जब अल्कोहल धीरे-धीरे एब्जॉर्ब होगा तो वो आपके शरीर पर कम असर डालेगा।
अगर आप खाली पेट कम मात्रा में अल्कोहल पी रही हैं तो ये इतना ज्यादा खतरनाक नहीं होगा, लेकिन ज्यादा मात्रा में पिएं तो ये आपके पेट से लेकर दिमाग तक सभी जगहों पर असर डाल सकता है।
आप अगर अल्कोहल पीने की प्लानिंग कर रही हैं तो उसके साथ कुछ अन्य तरह की चीजें खा सकती हैं। इसके साथ अगर बहुत ज्यादा ग्रीसी और चटपटा खाना खाया जाए तो भी ये सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा। इसके साथ ही आप अगर हैवी मील लेना पसंद करती हैं तो अल्कोहल पीने के कम से कम 1 घंटे पहले ये लें। अगर आप खाली पेट अल्कोहल पी रही हैं और उसके बाद चक्कर आना, उल्टी आना या फिर किसी और तरह की चीज महसूस हो रही है तो पीना बंद कर दें।

Recommended