विधायक कार्यालय के सामने से हटी दुकान घरों के बीच खुल गई, रहवासियों का विरोध
इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड 6 में आबकारी विभाग के ठेकेदार ने शराब दुकान खोल दी है। इसका रहवासियों ने फिर से विरोध किया है। दरअसल यह दुकान पहले इसी वार्ड में स्थित विधायक डॉ शर्मा के ऑफिस के सामने में थी, जिसका विरोध करने पर पिछले दिनों आबकारी विभाग के निर्देश पर ठेके
Category
🗞
News