जनता ने ऊर्जा मंत्री तोमर से की गंदगी की शिकायत तो मंत्री जी आगबबूला हो गए

  • last year
एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में हैं... और एक बार फिर चर्चा में है उनका एक वीडियो...एक कॉलोनी में जनता के बीच पहुंचे तोमर इलाके की गंदगी देख भड़क गए... उन्होंने सबके सामने ही अफसर की क्लास लगा दी... दरअसल कई लोगों ने अधिकारी की शिकायत मंत्री से की जिस पर मंत्री अधिकारी पर नाराज हो गए... अधिकारी ने कान पकड़ते हुए हाथ जोड़ने की कोशिश की तो ऊर्जा मंत्री ने दो टूक कह दिया कि हाथ मत जोड़ो ये समस्याएं दूर करो...

Recommended